TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शराब पीने से तीन लोगों की मौके पर हुई मौत

 फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद। शराब पीने से तीन लोगों की मौके पर हुई मौत का मामला सामने आया है 

जिसमें तीन लोग   जितेन्द्र सिंह उर्फ जित्तु पुत्र रामचन्द्र और मोनू पुत्र कोतवाल सिंह  निवासी  अहिमलापुर व दूसरा व्यक्ति छिबरामऊ  आवास विकास निवासी छोटे लला  छप्पर में बैठकर शराब पी रहे थे 

 शराब पीते ही तीनों लोग गिर गये गिर जाने के बाद   तीनों लोगों की मौके पर मौत हो  परिवार में  कोहराम मच गया

 जितेंद्र की पत्नी शरिला देवी व पुत्र बादल व राहुल पुत्री  अनामिका वह प्रियंका का रो रो कर बुरा हाल है और बही पड़ोस में मोनू सिंह के पिता व माता का रो रो कर बुरा हाल है घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया  so दिलीप कुमार  विन्द  सीओ राजवीर सिंह  मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुटी पुलिस घटना थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम अहिमलापुर की है 


व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन की रिपोर्ट