TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: आज आधी रात से खत्म हो जाएगी फ्री सेवा, देना होगा टोल; बिना फास्टैग वाले वाहनों को करना होगा दोगुना भुगतान

 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार आधी रात से फ्री सेवा समाप्त हो जाएगी। आधी रात से ही एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों से फास्टैग से टोल कटना शुरू हो जाएगा। बुधवार सुबह से ही टोल वसूली का ट्रायल चलता रहा। टोल कंपनी का दावा है कि गुरुवार आधी रात से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। इसकी सारी तैयारी कर ली गई हैं।


मार्च-2021 में मेरठ से डासना के बीच एक्सप्रेस वे का चौथा चरण पूर्ण होते ही अप्रैल से दिल्ली से मेरठ के बीच वाया एक्सप्रेस वे का सफर शुरू हो गया था। तब से अब तक एक्सप्रेस वे का सफर फ्री सेवा के तौर पर चल रहा था। अब गत दिनों एनएचएआई ने अधिसूचना जारी कर एक अप्रैल से टोल वसूली की घोषणा कर दी। 

टोल कंपनी पाथवे इंडिया प्रा.वि.की ओर से भी 28 मार्च से भी टोल पर ट्रायल शुरू कर दिया गया। बुधवार को भी सभी 19 लेन में टोल वसूली का ट्रायल चलता रहा। एनएचएआई अधिकारियों और टोल कंपनी के अनुसार गुरुवार आधी रात से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। टोल से गुजरने वाले वाहनों से फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स की वसूली होगी।