बल्लभगढ़ में नाबालिग बेटी को परेशान करता था पड़ोसी, दुखी होकर पिता ने की खुदकुशी
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी से दुखी होकर एक पिता ने सोमवार को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक पिता ने करीब डेढ़ महीने पहले भी पड़ोसी युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई थी। मगर बाद में दबाव के चलते समझौता हो गया था। इसके बाद भी आरोपी मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप कॉल, फोन कॉल व मैसेज कर बेटी को परेशान कर रहा था। इसी के चलते तनाव में आकर पिता ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर आरोपी व उसके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
सेक्टर-8 थाना क्षेत्र निवासी तीन बच्चों के पिता ने सोमवार को अपने ही घर में फंदा लगा लिया था। परिजन फंदे से उतारकर उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बी.के अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 15 साल की है और वह कक्षा नौवीं में पढ़ती है। उनके दो बेटे 12 वर्ष व 8 वर्ष के है। पीड़िता का आरोप है कि उनके पड़ोस की गली में रहने वाला नितिश उर्फ सोनू अपने फोन से उनके घर के दोनों नंबरों पर बेवक्त वॉट्सऐप कॉल, वॉइस कॉल व मैसेज के द्वारा उनकी बेटी को परेशान करता था। उनके पति ने आरोपी के परिवार को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन पिछले माह सोनू हॉकी, लाठी जैसे हथियार लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ आया और परिवार को धमकी देते हुए मारपीट करने लगा।