TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मध्य प्रदेश: पति ने पत्नी की फेसबुक आईडी कर ली हैक, बीवी ने आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज करा दिया केस

 पति ने जब अपनी पत्नी की फेसबुक आईडी हैक कर ली तो नाराज बीवी ने उसपर केस दर्ज करा दिया। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का है। बताया जा रहा है कि महिला के पति वन विभाग में एक अधिकारी हैं। शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


विभाग में तैनात एसडीओ ओमप्रकाश बिडारे पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी की फेसबुक आईडी हैक कर ली। दरअसल ओमप्रकाश बिडारे और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है। इस बीच पत्नी का आरोप है कि उनके पति ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है।

अधिकारी की पत्नी का दावा है कि उनके पति ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया है। जब उन्हें इस बात का पता चला तब उन्होंने अपने पति के खिलाफ इंदौर के भंवरकुआं थाने में आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।