छत्तीसगढ़: प्यार में लड़की से लिखवाया सुसाइड नोट फिर सेक्स के बाद मार डाला, फिल्म 'बाजीगर' से मिलती है क्राइम की पूरी कहानी
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'बाजगीर' काफी लोकप्रिय रही थी। फिल्म में शाहरुख खान निगेटिव रोल में नजर आए थे और उनके इस किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। लेकिन आज हम बात शाहरुख खान या 'बाजगीर' में उनके फिल्मी किरदार की नहीं कर रहे।
हम बात कर रहे हैं असल जिंदगी के एक ऐसे भयानक किरदार कि जिसने कुछ इस फिल्म की तर्ज पर अपराध की घटना को अंजाम दिया। जिस तरह शाहरुख खान ने फिल्म में एक लड़की से पहले प्यार किया और फिर उसे ऊंची इमारत से गिरा कर उसे मार दिया था कुछ इसी तरह छत्तीसगढ़ के रहने वाले जवाहर ने एक लड़की के साथ किया।