TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रेमकहानी का दर्दनाक अंत: महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, भाईयों ने बेरहमी से पीटकर तार से घोंटा गला; गंगनहर में फेंका शव

 सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक हफ्ते बाद पाली गांव के रोबिन हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में दो महिलाओं, तीन सगे भाइयों और उनके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि पड़ोसी महिला ने अपनी भाभी और तीन भाइयों के साथ मिलकर साजिश के तहत अपने घर में रोबिन को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद शव को कार में रखकर कोट गांव स्थित गंग नहर में फेंक दिया था। 


पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बिजली की केबल, कार और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया पाली गांव का रहने वाला रोबिन 28 फरवरी की रात अचानक घर से गायब हुआ था। इसके बाद एक मार्च को परिजनों ने रोबिन के लापता होने की जानकारी सूरजपुर कोतवाली पुलिस को दी थी।