छेड़खानी से क्षुब्ध सगी बहनों ने खाया जहर, अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद फास्ट हुई पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
झांसी के सदर बाजार क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में कथित छेड़खानी से क्षुब्ध दो बहनों के जहरीला पदार्थ खाने के मामले पर अखिलेश यादव के हमले के बाद पुलिस फास्ट हो गई है। सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को इस मामले में बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि झांसी में दो बहनों के जहर खाने की घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
सपा अध्यक्ष ने इस घटना में लिप्त अपराधियों-अधिकारियों को सरकारी प्रश्रय देने की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
रविवार को यादव ने ट्वीट कर लिखा झांसी में पुलिस की तरफ़ से कोई सुनवाई न होने से हताश होकर, छेड़खानी से परेशान शिकायतकर्ता दो बहनों का जहर खाने पर मजबूर होना दुखद है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) विवेक त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि 26 मार्च को सिमराहा निवासी 19 वर्षीय एक युवती ने अपने पड़ोसी राहुल वाल्मीकि (30) व उसकी मां बीरा के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और छेड़खानी संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी।