TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी बोर्ड परिक्षा: औसत उम्र छुपाकर परीक्षा दे रहे छात्र, दो मुन्ना भाई गिरफ्तार

 अलीगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा में सोमवार को पहली पाली सचल दल ने दो मुन्ना भाइयों समेत एक फर्जी छात्र को परीक्षा देते पकड़ा है। फर्जी छात्र जो अपनी उम्र बदलकर परीक्षा दे रहा था। तीनों के खिलाफ थाना पालीमुकीमपुर में एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि इससे पहले गंगीरी के बोहरे जगन्नाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सचल दल एक मुन्ना भाई को पकड़ा था। 


सोमवार को हाई स्कूल की कला और इंटर की भूगोल की परीक्षा कराई गई। राजकीय हाई स्कूल जवाहर अलीगढ़ सचल दल प्रभारी मनोरमा ठाकुर एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा पहली पाली में बीएस इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। सचल दल जब छात्रों से सवाल किए तो तीन छात्र असहज स्थिति में हो गए। तीनों से बारी बारी से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला रोहित कुमार पुत्र पप्पु सिंह और संदीप कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह दूसरे के स्थान पर फर्जी रूप से परीक्षा दे रहे थे। वहीं तीसरा छात्र जो कि पूर्व ही हाईस्कूल पास कर चुका है, लेकिन फर्जी रूप से औसत उम्र छिपाकर दूसरी बार परीक्षा दे रहा था। तीनों के खिलाफ अलीगढ़ थाना पाली मुकीमपुर में प्राथमिकी दर्ज कर हवालात भेज दिया गया है।