गोमती एक्सप्रेस में चढ़ते समय महिला ट्रेन के नीचे आई, ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच बिना हिले पड़ी रही, बची जान
जाको राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत सुहागनगरी में एक महिला के ऊपर चरितार्थ हो गई। गोमती एक्सप्रेस में फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर चढ़ती महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गई। ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच वह लेटी रही और भीड़ उसे हिलने से रोके रही। जैसे ही ट्रेन निकली तो महिला को भीड़ ने उठाया। वह बदहवाश हो गई थी।
मामला सोमवार की शाम का है। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजाबाद स्टेशन पर हल्की रफ्तार में चल रही थी। इसममें कुसुम लता शर्मा पत्नी आनंद किशोर शर्मा निवासी 393 बाई ब्लॉक किदवई नगर कानपुर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी। जैसे ही महिला ने चढ़ने का प्रयास किया तो पैर चलती ट्रेन के चलते फिसल गया। महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के हिस्से में गिरती चली गई। महिला पूरी तरह ट्रेन के नीचे आ गई थी।