पीएम मोदी ने दे दी मध्य प्रदेश के इन नेताओं को बड़ी टेंशन, अपनी नई पीढ़ी पर 'ग्रहण' का डर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर किसी के बेटे के टिकट कटा है तो उसके लिए पीएम मोदी ही जिम्मेदार हैं।
पीएम मोदी ने यह बयान भले ही पांच राज्यों के चुनाव के संदर्भ में दिया हो। लेकिन उनके इस बयान का संदेश बहुत दूर तक गया है। असल में 2023 में मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने वाला है। अब अगर पीएम मोदी का परिवार के सदस्यों को टिकट न देने का फॉर्मूला यहां भी लागू होता है तो मध्य प्रदेश के कई नेताओं के सामने संकट खड़ा हो जाएगा।
इनकी विरासत का सियासत का क्या होगा
मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यहां के कई बड़े नेताओं के बेटे प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं। देर सबेर यह सभी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए बड़ा सियासी ओहदा पाने की मंशा भी पाले हुए हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन बड़े नेताओं पर जिनके लिए प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान मुश्किलें खड़ी कर सकता