दिल्ली मौसम: मार्च में ही झुलसाने लगे लू के थपेड़े, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार
दिल्ली को मार्च में ही लू के थपेड़े झुलसाने लगे हैं। कई इलाकों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि कई इलाकों में अगले दो दिनों के बीच भीषण लू (सीवियर हीट वेव कंडीशन) जैसी स्थिति रह सकती है।
दिल्ली में आमतौर पर मार्च का महीना जाड़े की वापसी और गर्मी के आगमन वाला रहता है। आमतौर पर तापमान खुशनुमा बना रहता है। अप्रैल के बाद से तेज झुलसाने वाली गर्मी शुरू होती है, लेकिन इस बार मार्च में ही झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को दिन चढ़ने के साथ धूप तीखी हो गई। दोपहर के समय लोगों को गर्म हवा के थपेड़े भी महसूस हुए। दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में दिन का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। सोमवार का दिन इस सीजन का सबसे अधिक गर्म वाला दिन रहा।