झारखंडः ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग छात्रा की हत्या, तेजाब से चेहरा जलाकर तालाब में फेंका, रेप कर मर्डर की आशंका
झारखंड के धनबाद से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 4 दिनों गायब ट्यूशन पढ़ने निकली एक नाबालिग छात्रा का शव तालाब से बरामद किया गया। उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया गया है ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या के बाद चेहरा जलाकर तालाब में शव फेक देने की आशंका जाताई जा रही है।
मंगलवार को जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी एक नंबर तालाब से मंगलवार को 14 वर्षीय छात्रा का शव मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा 26 मार्च की शाम 4 बजे से गायब थी। उसकी हत्या की गई है। उसके चेहरे पर तेजाब फेंका गया है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा से दुष्कर्म के बाद अपराधियों ने उसकी हत्या कर तालाब में फेंक दिया है।
इससे पहले उसका चेहरे पर तेजाब डाल कर झुलसा दिया। दुष्कर्म का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही होगा। घटनास्थल से बोरा व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। छात्रा जेलगोरा 7 नंबर बस्ती की रहने वाली थी।