नाबालिग छात्रा मर्डर केसः धनबाद की सड़कों पर देर रात तक होता रहा बबाल, भीड़ ने चलाया पत्थर तो पुलिस ने भांजी लाठी; एएसआई लाइन हाजिर
धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी एक नंबर तालाब से 14 वर्षीय छात्रा मनताशा अजमेरी का शव मिलने पर भारी बबाल हुआ। खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जियलगोरा सात नंबर निवासी मनताशा 26 मार्च की शाम चार बजे से ही लापता थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जब शव मृतका के घर लाया गया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने लांठियां भांजीं। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की।
बताया जा रहा है कि छात्रा 26 मार्च की शाम को चार बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। जब वह नहीं लौटी तो घर के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद जोड़ापोखर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। मनताशा कक्षा नौ में पढ़ती थी। उसके पिता आसिफ अहमद साऊदी अरब में किसी कंपनी में काम करते हैं।