बाग में रखवाली कर रहे बागबान की धारदार हथियार से बेरहमी से की गई हत्या
फर्रुखाबाद
मृतक युवक के चेहरे व गर्दन एवं सिर पर मिले चोट के निशान
गांव रामनगर निवासी 32 वर्षीय युवक प्रदीप शाक्य ने ले रखा था बाग
बीबीगंज के प्रमोद शाक्य के करौंदा व नींबू के बाग को लिया था किराए पर
शाम को बाग की रखवाली करने घर से गया था मृतक युवक
सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने शुरू की खोजबीन
परिजनों को बाग में लहूलुहान अवस्था मे पड़ा मिला युवक का शव
शव के पास खुरपी और कुल्हाड़ी भी पड़े मिले
मामले की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस व एसओजी
घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव रामनगर गुलजार का मामला