ताजपुर आर्यवृत ग्रामीण बैंक के मैनेजर व फ़ील्ड आफीसर ऋण लाभार्थियों को 8 महीने से दे रहे हैं लालीपाप--
फर्रुखाबाद कमालगंज--
बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन ऋण लाभार्थियों को बैंक मैनेजर व फ़ील्ड आफीसर लगवा रहे हैं चक्कर जबकि खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज ने दस लाभार्थियों की फाइल ताजपुर आर्य वृत ग्रामीण बैंक को भेजी थी चार महीने बीत जाने के बाद जब लाभार्थियों की कोई सुनवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी को सिकायत पत्र भेजा था
सिकायत की सूचना जैसे ही मैनेजर को मिली तो लाभार्थियों को भरोसा दिया की आप लोग सिकारत वापस लेलो हम आप की फाइलें दो चार दिन में कर देंगे उसके बाद ताजपुर आर्य वृत ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने सिकायत वापस लेने के बाद बैंक मैनेजर ने कहा की अब आप लोग सब्सिडी लेकर आओ अगर सब्सिडी नहीं आयेगी तो हम आप लोगों को लोन नहीं दे पायेंगे जब की दस फ़ाइल में दो फ़ाइल दुकान की थी और आठ फ़ाइल डेयरी के लिए थी जिनका इंटरव्यू श्री मान के द्वारा विकास भवन में हुआ था फिर भी लोन लाभार्थियों की आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई इस बैंक से जिसकी दुकान है उसको लोन नहीं दिया जाता है और जिसकी दुकान नहीं है उसको ताजपुर आर्य वृत ग्रामीण बैंक लोन देती है जब की इस मामले की खबर कई बार चलाई गई फिर भी आजतक 8 महीने से ज्यादा हों चुके है अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन