रिश्तों का कत्ल: युवक ने सोते हुए बड़े भाई की चाकू से गोदकर की हत्या
साहिबाबाद के शहीदनगर में रविवार सुबह छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से गोरकद हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी कलह व संपत्ति विवाद को लेकर होना सामने आया है। दोनों भाई नशे का सेवन करते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। आरोपी को आला कत्ल के साथ हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। युवक की मौत से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
साहिबाबाद के शहीदनगर निवासी 29 वर्षीय सुलेमान रविवार सुबह को अपने घर पर सो रहा था। पुलिस के मुताबिक उसका 22 वर्षीय छोटा भाई अमान करीब साढ़े नौ बजे ऊपर छत से नीचे आया। उसने अपने बड़े भाई सुलेमान पर सोते हुए हमला कर दिया। पहला चाकू सुलेमान के पैर पर चाकू मारा। सुलेमान ने जागने विरोध किया तो अमान ने सुलेमान पर चाकू से कई वार किए। इससे सुलेमान लहूलुहान हो गया। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर आ गए और आरोपी मौके से भाग गया। चाकू के वार से काफी खून बहने की वजह से सुलेमान की मौत हो गई। परिजन सुलेमान को अस्पताल भी नहीं ले जा सके।