TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आगरा: होली के बाद गैंगस्टरों की संपत्ति होगी जब्त, एडीजी ने आठ जिलों के एसएसपी को दिए निर्देश

 विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। एडीजी जोन ने माफिया और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही होली के त्योहार पर सुरक्षा को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 


विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद एक तरफ जहां सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई, वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी एक्शन में आ गई है। होली पर विवाद करने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली गई है। वहीं गैंगस्टरों की संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है। होली के बाद संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई होगी। जनता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने इस संबंध में आगरा समेत आठ जिलों के एसएसपी को दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश 


उधर, चिह्नित माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के भी मुकदमे लिखे गए हैं। आरोपियों की संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है। इनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन को जल्द रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद प्रशासन की ओर से निर्णय लिया जाएगा। जमीनों पर कब्जे, छेड़छाड़, अवैध वसूली की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी। थानों और पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में आने वाली जनता की शिकायतों के भी त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।