कासगंज की तीन विधानसभाओं में से दो सीटों पर भाजपा का कब्जा वहीं पटियाली में सपा की नादिरा सुल्तान ने जीत हासिल की।
कासगंज जिले की तीन विधानसभा सीटों में से दो सीटों कासगंज एवं अमांपुर पर जीत हासिल कर कब्जा बरकरार रखा है। जबकि भाजपा को पटियाली सीट का नुकसान हुआ है। पटियाली की सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। वहीं रिर्टनिंग ऑफिसरों ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों पर विजेता प्रत्याशियों को विधायक निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र प्रदान किए।
सदर कासगंज विधान सभा सीट पर भाजपा के विधायक देवेंद्र राजपूत ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री मानपाल सिंह को हराकर जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र राजपूत ने सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री मानपाल सिंह को हराया है।