आज केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिह पटेल के निजी सचिव अमरपाल सिह लोधी IRS के निर्देशन मे शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य ने लक्ष्य चलो गांव की ओर अभियान के अन्तर्गत कैरियर गाइडेंस ,प्रतिभा सम्मान व शैक्षिक सामगी वितरण कार्यक्रम गांव बाबूपुर खुसकरी कासगंज मे आयोजित कि या गया ।
आज केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिह पटेल के निजी सचिव अमरपाल सिह लोधी IRS के निर्देशन मे शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य ने लक्ष्य चलो गांव की ओर अभियान के अन्तर्गत कैरियर गाइडेंस ,प्रतिभा सम्मान व शैक्षिक सामगी वितरण कार्यक्रम गांव बाबूपुर खुसकरी कासगंज मे आयोजित कि या गया ।
कार्यक्रम मे 45 प्रतिभावान छात्र, छात्राओ को सम्मानित किया गया व 285 छात्र छात्राओ को सामान्य ज्ञान की पुस्तके वितरित की गयी l
प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चो को सिविल सेवा ,नीट,जे ई ई , एन डी ए आदि की निशुल्क कोचिंग कराती है कमजोर वर्ग के बच्चे इस योजना का लाभ उठाये।
प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वर्षा लोधी ने बताया कि कम्पुटर व अग्रेजी भाषा रोजगार के नए नये अवसर प्रदान कर रहे है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता राजपूत ने बालिका शिक्षा व सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।
प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय ,कन्या सुमंगला योजना व विभिन्न छात्रवृति योजनाओ के सम्बन्ध मे जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक हाकिम सिंह वर्मा ने व संचालन नरेश बाबू लोधी ने किया।
कार्यक्रम मे कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र वर्मा महिला प्रदेश प्रभारी वर्षा लोधी जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता राजपूत जी जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ब्रजेश गौरी जी ,सन्तोष कुमारी, जी प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत जी प्रदेश संयुक्त सचिव शैलेन्द्र लोधी जी प्रदेश मीडिया प्रभारी डा मोनू राजपूत जी मंडल महामंत्री नरेश बाबू लोधी प्रबंधक हाकिम सिंह वर्मा जी सुघड सिह जी ब्लाक अध्यक्ष अरविंद जी, लक्ष्य कासगंज के संस्थापक सदस्य पंकज राजपूत जी कवि रामबहादुर उग्र जी कैप्टन शेव सिंह जी . मंडल सदस्य पदमेश लोधी जी जिला पंचायत सदस्य डा विक्रम सिंह जी योगेश जी अध्यापक .जय प्रकाश जी आदि ने छात्र छात्राओ का मार्गदर्शन किया।