नशे ने ली जान; सिर पर 'कफन' बांध जलती होलिका में कूदा, अस्पताल ले जाते समय मौत
सोनभद्र में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गांव बसही में नशे ने एक व्यक्ति की जान ले ली। गुरुवार की रात एक व्यक्ति जलती होलिका में कूद गया। लोगों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लगभग 80 प्रतिशत जली हालत में सोनभद्र से बनारस ले जाते समय उसकी मौत हो गई। होलिका में आग लगने के बाद कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे। इससे पूरी घटना कैद हो गई है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
घोरावल पुलिस के अनुसार बसही गांव के 50 वर्षीय काशी नाथ कोल गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे दारू के नशे में जलती होलिका के पास घूम रहा था। अचानक वह कुछ दूर गया और वहां रखे पुआल को सिर पर बांधकर तेजी से होलिका की तरफ गया और उसमें कूद गया।