TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी के प्राइमरी स्‍कूलों में दो साल बाद 22 मार्च से होंगी परीक्षाएं, 31 को मिलेगा रिपोर्ट कार्ड 

 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में दो सत्र बाद वार्षिक परीक्षाएं इस साल होंगीं। 22 मार्च से परीक्षाएं प्रारंभ होगी। जिले के 2376 परिषदीय स्कूलों के कुल 2.29 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।


बीएसए जगदीश शुक्ल ने बताया कि प्रश्नपत्रों का मुद्रण कार्य पूरा करा लिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व 21 मार्च को शील्ड प्रश्नपत्र के पैकेट विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। परीक्षा का टाइब टेबल जारी कर सभी स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षा सम्पन्न होने के साथ ही उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा। 31 मार्च से पूर्व रिपोर्ट कार्ड तैयार कर इसी दिन स्कूलों में समारोहपूर्वक इसका वितरण कराया जाएगा। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए ब्लॉक स्तरीय सचल दस्ते लगातार स्कूलों का भ्रमण करेंगे।