वैज्ञानिकों ने बनाई कार्बन नैनो ट्यूब डिवाइस,पानी से साफ होंगे दूषित पदार्थ
पानी से भारी विषाक्त धातु आयन हटाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक डिवाइस ईजाद की है। यह नई डिवाइस लोगों तक साफ पानी की पहुंच आसान बनाने में मददगार साबित हो सकती है। यह डिवाइस कार्बन नैनो ट्यूब झिल्लियों से कैप्सूल मॉडल में बनाई गई है। इसका पेटेंट दस वर्ष के लिए हुआ है।
इविवि के रसायन विज्ञान विभाग में डीन साइंस प्रो. शेखर श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शोध छात्र राहुल कनौजिया ने यह अनोखी डिवाइस बनाई है। राहुल ने बताया कि कार्बन नैनोट्यूब झिलियों से बने कैप्सूल जैसी संरचना की डिवाइस तैयार की गई है।