नैनीताल:मार्च में ही छूटने लगे पसीने,रविवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन; जानें मौसम पूर्वानुमान
बढ़ते तापमान के कारण नैनीताल में रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। रविवार को यहां अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम पारा 13.5 डिग्री सेल्सिस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने का अनुमान जताया है।
मौसम केंद्र प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के अनुसार आने वाले दिनों में नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में दोपहर के तापमान में और बढ़ोतरी होगी। प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन के समय पारा 30 डिग्री के पार होने लगा है। पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी का अहसास शुरू हो गया है, लेकिन बीते दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश का असर न्यूनतम तापमान में देखने को मिल रहा है।