नाबालिग लड़की ने प्रेमी संग मिलकर कर दिया पुराने दोस्त का मर्डर,जानिए कैसे खुलासा राज
एक नाबालिग लड़की ने अपने नए दोस्त के साथ मिलकर पुराने दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी युवक स्कूटर से लाश को जंगल में ले गया और वहां गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाश बरामद कर ली है। सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी ने रविवार को बताया कि नालापानी रोड निवासी नरेंद्र उर्फ बंटी (27) 16 मार्च की शाम से गायब था।
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी नालापानी चौकी में दर्ज कराई। इसके बाद 20 मार्च को एक युवती ने मयूर विहार चौकी में अपनी 17 वर्षीय छोटी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। यह लड़की अचानक शनिवार को घर पहुंची। लड़की ने बड़ी बहन को बताया कि उसने अपने दोस्त आकाश (22) निवासी डीएल रोड के साथ मिल कर पुराने दोस्त नरेंद्र की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी।