TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गाजियाबाद : कुकर्म का भेद खुलने के डर से मासूम को मार डाला, CCTV फुटेज ने खोला राज

 गाजियाबाद के कविनगर के लालकुआं इलाके में पड़ोसी के साढ़े पांच साल के इकलौते बेटे की हत्या से पहले युवक ने उसके साथ गलत हरकत की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रहे मासूम को चीज दिलाने के बहाने से सुनसान इलाके में ले गया था और उसके साथ कुकर्म किया था। भेद खुलने के डर से उसने बच्चे की हत्या कर दी थी।



कविनगर एसएचओ आनंद प्रकाश मिश्र का कहना है कि थाना सरधना, मेरठ के गांव कपसाड़ निवासी व्यक्ति लालकुआं इलाके में किराये पर रहकर एक कंपनी में नौकरी करता है। करीब तीन माह पहले उसने गांव के ही एक युवक को भी नौकरी लगवाने के लिए अपने पास बुलाया था। कंपनी में नौकरी लगने के बाद आरोपी भी पास में ही किराये पर रहने लगा था। रविवार शाम करीब सवा छह बजे मासूम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान आरोपी राहुल कश्यप शराब पीकर पहुंचा और बच्चे को दस रुपये थमाकर चीज दिलाने के बहाने बम्बैटा और शौर्यपुरम के जंगल में ले गया। वहां राहुल ने बच्चे के साथ गलत हरकत की और फिर भेद खुलने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद राहुल बच्चे का शव झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया था।