TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फरीदाबाद : छात्र की आत्महत्या मामले में DPS स्कूल की हेड मिस्ट्रेस गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लिखा था महिला का नाम

 फरीदाबाद के सेक्टर-80 डिस्कवरी सोसाइटी में 23 फरवरी को छात्र द्वारा बिल्डिंग से कूदकर की गई खुदकुशी मामले में बीपीटीपी थाना पुलिस डीपीएस स्कूल की एकेडमिक हेड मिस्ट्रेस ममता गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। टीचर को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस गहनता से इस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का अब अगला कदम सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग का मिलान करने पर है। इसे लेकर स्कूल से रिकॉर्ड लिया गया है।


तीन घंटे पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार : सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर 10वीं कक्षा के छात्र आरवी मल्होत्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को हेड मिस्ट्रेस ममता गुप्ता से करीब 3 घंटे पूछताछ की थी। आरवी मल्होत्रा ने अपने सुसाइड नोट में ममता गुप्ता का नाम लिखा था। पुलिस ने नोटिस देकर ममता गुप्ता को थाने में बुलाया था, जहां बंद कमरे में महिला पुलिसकर्मियों की मौजदूगी में उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया। इसके बाद उन्हें देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। रात में करीब 10 बजे शिक्षिका को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।