थोड़ी देर में गोरखपुर में निकलेगी नरसिंह शोभायात्रा, CM योगी करेंगे अगुवाई
गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखपुर में थोड़ी देर में नरसिंह शोभायात्रा निकलेगी।
घंटाघर से निकलने वाली इस शोभायात्रा में गोरखपुर के लोग सीएम योगी संग फूल, गुलाल और रंगों की होली खेलेंगे। शोभायात्रा सुबह 8:30 बजे से निकलेगी। इसके पहले सीएम योगी की होली की शुरुआत गोरक्षपीठ में होलिका की भस्म का तिलक लगाकर होगी।