Exit Poll: UP के लिए योगी ही 'उपयोगी', पंजाब में झाड़ू, गोवा और उत्तराखंड में फिफ्टी-फिफ्टी
उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। रिपब्लिक पी मार्क और पोल स्ट्रैट के सर्वे में भाजपा को उत्तर प्रदेश में सीधी बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है।
रिपब्लिक पी. मार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा एक बार फिर यूपी में बहुमत हासिल कर सकती है। सूबे में भाजपा को 240 सीटें मिलने का अनुमान है। सपा को 140 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। बसपा को एक एक बार फिर 14 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। वोट प्रतिशत के लिहाज से बात करें तो भाजपा को 40.1 फीसदी वोट मिल सकता है। इसके अलावा सपा को 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। बसपा को 16.3 फीसदी वोट ही मिलने मिलने की संभावना है।
पोल स्ट्रैट का एग्जिट पोल: पूर्ण बहुमत से मिलेगी भाजपा को जीत