शराब कांड का खुलासा ब्लेक मेल से परेशान होकर मिलाया था शराब में जहर
फर्रुखाबाद- शराब कांड का खुलासा ब्लेक मेल से परेशान होकर मिलाया था शराब में जहर--
पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन लोगों को शराब में जहर देकर की गई थी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा आरोपी नरेंद्र शर्मा पुत्र सोनपाल निवासी अहिमलापुर को स्वाट टीम व
सर्विलांस तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने आलू के खेत पर लगे ट्यूबवेल से गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मेंरा एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी हमने अपने मोबाइल से कुछ आपतजनिक फोटो खींची थी मोनू ने हमारे मोबाइल से फोटो लेकर वायरल कर दी थी मृतकों द्वारा ब्लैकमेल कर शराब के लिए पैसे मांगने से परेशान आरोपी ने इंपीरियल ब्लू शराब में जहर मिलाया था जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में किया गया खुलासा
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन