TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

खुदा कसम तुम मिट जाओगे, The Kashmir Files को बैन करने की मांग करते हुए मौलाना का वीडियो वायरल

 रिलीज के दो हफ्ते से ज्यादा बीतने के बाद भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर विवाद जारी है। जम्मू-कश्मीर के मौलाना ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।


जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित जामिया मस्जिद में जनता को संबोधित करते हुए मौलाना फारुख ने कहा कि फिल्म में मुसलमानों के दर्द और उनकी तकलीफों कों नजरअंदाज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ये फिल्म मुसलमानों के खिलाफ लोगों में नफरत भरने और मुसलमानों को कमजोर करने के इरादे से बनाई गई है।