TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आयुर्वेदिक डॉक्टर और फिल्म निर्माता कर रहा था युवकों से ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

 एफसीआई, रेलवे से लेकर हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने का दावा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। नौकरी के नाम पर रुपये ऐंठने वाले गिरोह में जागृति फिल्म प्रोडेक्शन हाउस का संचालक दुर्गा शरण मिश्र और डॉ. राजेश राव शामिल है। जो रायबरेली आयुर्वेदिक चिकित्सालय मेजरगंज में तैनात है। आरोपियों ने सैकड़ों युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ऐंठे थे। दोनों के खिलाफ लखनऊ से लेकर अयोध्या तक 11 मुकदमे दर्ज हैं। 


पांच लाख लेने के बाद थमाते थे फर्जी नियुक्ति पत्र

एएसपी एसटीएफ अमित कुमार नागर के मुताबिक हजरतगंज कोतवाली में अंकित सिंह और अखिलेश कुमार शुक्ला ने सीतापुर बिसवां निवासी दुर्गा शरण मिश्र और जानकीपुरम सरस्वतीपुरम निवासी डॉ. राजेश राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिन्हें केडी सिंह बाबू स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी दुर्गा शरण मिश्र ने बताया कि वह एफसीआई में अधिकारी होने का दावा करता था। उसके साथ डॉ. राजेश राव भी धोखाधड़ी में शामिल रहता था।