मेडिकल कॉलेज : 1 रुपये का पर्चा, इलाज में 1000 रुपये का खर्चा
एटा। जी हां, यह हाल मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं का है। यहां मरीजों के लिए पंजीकरण शुल्क के नाम पर महज एक रुपये का पर्चा बनाया जा रहा है।
जो सुनने में काफी सस्ता लगता है, लेकिन कई दवाओं व जांचों की सेवा उपलब्ध न होने से मरीजों को इलाज में करीब 1000 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। कॉलेज प्रशासन बता रहा है कि मार्च के बाद से बजट ही नहीं मिला है। जिसके चलते दवाओं के ऑर्डर तक नहीं दे पा रहे हैं। जो दवाएं पिछले वित्त वर्ष की खरीद की हैं, उनसे ही काम चलाया जा रहा है।