पीएम मोदी की रैली स्थल से 12 किमी दूर धमाका, पुलिस मौके पर पहुंची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू और कश्मीर पहुंच रहे हैं। खास बात है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम पहली बार केंद्र शासित प्रदेश पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे राज्य को 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने जम्मू और कश्मीर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा रविवार को ही वे मुंबई पहुंचेंगे, जहां उन्हें पहले लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।