TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

योगी 2.0 में तेज हुई बुलडोजर की रफ्तार, करोड़ों की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त

 योगी 2.0 सरकार के आने के बाद बुलडोजर की रफ्तार तेज हो गई है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को अलीगढ़ और मऊ में बुलडोजर गरजा। 


अलीगढ़ में प्रशासन ने जनपद भर में अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर बने मकान को ध्वस्त कराया। करोड़ों रुपये की जमीन कब्जा मुक्त कराई। कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई कि दोबारा कब्जा किया तो अब मुकदमा कायम कराया जाएगा। 

डीएम सेल्वा कुमार जे ने एक सप्ताह तक अवैध जमीनों पर बुल्डोजर चलाने की रूपरेखा तय की है। सभी एसडीएम को तीन दिन पहले आदेश जारी किया गया था। उसी के तहत सोमवार को अलीगढ़ क्वार्सी थाना क्षेत्र के धोर्रामाफी में सिटी मजिस्ट्रे प्रदीप वर्मा, एसडीएम कोल संजीव ओझा, एसीएम द्धितीय एसके सोनी, सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह, तहसीलदार कोल डा. गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

सुबह से शाम तक करीब चार जेसीबी से धोर्रामाफी में बने अवैध भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। ग्राम धौरमाफी परगना कोल की गाटा संख्या 256 रकबा  1.826 हेक्टेयर जमीन है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के नाम दर्ज है।