गाजियाबाद की सड़कों पर जाम से राहत के लिए ऑटो के 24 रूट तय, अलग मार्ग पर चले तो होगी कार्रवाई
गाजियाबाद में अब कोई भी ऑटो हर रूट पर नहीं दौड़ेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने जिले में ऑटो के 24 रूट निर्धारित कर दिए हैं। मंगलवार को एसपी ट्रैफिक ने आनंद विहार से रूट संचालन का उद्घाटन कर दिया। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि निर्धारित रूट से अलग चलने वाले ऑटो सीज किए जाएंगे।
शहर की सड़कों पर 15,000 से अधिक ऑटो दौड़ रहे हैं। इन ऑटो के कारण शहर के मुख्य मार्गों तथा अति व्यस्त स्थानों पर जाम की समस्या बनी रहती है। क्योंकि अधिकांश ऑटो उसी रूट पर चलते हैं, जहां सबसे ज्यादा सवारी होती हैं। इसी के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है और जाम लगने लगता है। शहर के ज्यादातर ऑटो सुबह-शाम मेट्रो स्टैंड और बस स्टेंड से सवारी उठाते हैं, जबकि दोपहर के वक्त तुराबनगर, घंटाघर सहित अन्य रूट पर ऑटो का दबाव ज्यादा होता है। इस वजह से यहां जाम की समस्या बनी रहती है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ऑटो की वजह से लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक रूट को एक नंबर देकर ऑटो के संचालन का क्षेत्र तय करने का फैसला लिया गया था।