TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में कोरोना का कोहराम फिर शुरू? 24 घंटे में 1204 नए बीमार, एक की मौत, पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर आया

 राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।  दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1200 से अधिक नए मामले सामने आए तथा 1 मरीज की मौत हो गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अब कोविड एक्टिव केस भी बढ़कर 4500 के पार निकल गए हैं।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1204 नए मरीज मिले हैं, वहीं 1 मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही आज 863 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए।