TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में फिर दंगे कराकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

 उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन (20) और जीशान (20) के रूप में हुई है।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात को खजूरी खास इलाके में कुछ लोगों द्वारा सांप्रदायिक रूप से उकसाने वाले बयान देने और दिल्ली में दंगों के बारे में बात करने के संबंध में शिकायत मिली थी। पुलिस तुरंत खजूरी खास के एफ-ब्लॉक की गली संख्या-13 में मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।