नोएडा में 25 दारोगा सहित 143 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 25 दरोगा सहित 143 पुलिसकर्मियों का बुधवार को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला किया गया है। जिसके बाद कमिश्नरेट की ओर से तबादला सूची भी जारी कर दी है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड कि मंगलवार को बैठक हुई थी। जिसमें कमिश्नरेट में तैनात 25 दरोगाओ सहित कुल 143 पुलिस कर्मियों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला किया गया है।
लिस्ट के अनुसार नोएडा फेज वन थाने में तैनात दरोगा मांगेराम मावी को ग्रेटर नोएडा जोन में, दरोगा मनीष कुमार को थाना दनकौर से नोएडा जोन में, दरोगा रविंद्र गौतम को फेज 3 थाने से ग्रेटर नोएडा जोन में, दरोगा अरुण कुमार को पुलिस लाइन से नोएडा जॉन में, दरोगा नितिन कुमार को पुलिस लाइन से नोएडा जोन में, दरोगा किशनपाल को सेक्टर 49 थाने से नोएडा सेंट्रल जोन में, दरोगा दिनेश कुमार को सेक्टर 63 थाने से ग्रेटर नोएडा जोन में, दरोगा अजीत कुमार को सूरजपुर थाने से नोएडा जोन में, दरोगा जितेंद्र कुमार को फेज 2 थाना से ग्रेटर नोएडा जोन में, दरोगा सत्यवीर सिंह को दनकौर थाने से नोएडा जोन में, दरोगा राहुल कुमार को सूरजपुर थाने से नोएडा जोन में ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा विभिन्न थानों में तैनात हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सहित कुल 143 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।