दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल साइट पर दूसरे दिन भी आग पर काबू नहीं
राजधानी दिल्ली में बुराड़ी के पास भलस्वा लैंडफिल साइट पर बुधवार को दूसरे दिन भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देर शाम तक दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थीं। वहीं, नगर निगम की टीम भी जेसीबी मशीन से आग पर गीला कूड़ा डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
आग के चलते इलाके में धुआं भरा हुआ है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। भलस्वा लैंडफिल साइट पर मंगलवार शाम भीषण आग लगने के बाद से लगातार इसे काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल की गाड़ियां लगातार पहुंच रही हैं। हवा की रफ्तार के चलते आग लैंडफिल साइट के कूड़े में फैलती जा रही है। आग की लपटों के बीच अग्निशमनकर्मियों को ऊपर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धुआं भी इलाके में फैला हुआ है और लोगों की सांसें फूल रही हैं।