TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सेंट्रल बैंक के लॉकरों से जेवरात चुराने में चार गिरफ्तार, 250 ग्राम सोना बरामद

 कानपुर में सेंट्रल बैंक के दस लॉकरों से करोड़ों रुपये से ज्यादा के जेवरात गायब होने के बाद शनिवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


इनमें पूर्व बैंक मैनेजर, पैन कॉमर्शियल कंपनी के कर्मचारी चन्द्र प्रकाश, उसके साथी करन राज और राकेश हैं। लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय और चन्द्रप्रकाश का भाई रमेश फरार है। आरोपितों के पास से ढाई सौ ग्राम सोना बरामद किया है। हालांकि खुलासे में अभी कई सवाल बचे हैं।