उत्तराखंड में बढ़े बिजली के दाम, विद्युत नियामक आयोग की हामी के बाद 2.68 फीसदी इजाफा;01 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरों का ऐलान कर दिया है। इस साल के लिए दरों में 2.68 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ चार पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ा दी गई है। घरेलू श्रेणी में भी 10 से 30 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है।