केदारनाथ यात्रा को लेकर बड़ी राहत, नहीं बढ़ेगा हेलीकॉप्टर किराया, जानें कैसे होगी बुकिंग
केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। इस बार पिछले साल के किराए पर ही हेली सेवाएं संचालित होंगी। नागरिक उड्डयन विभाग ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए नौ ऑपरेटरों का चयन दो साल पहले कर लिया था।
तब टेंडर में ही किराया तीन साल के लिए तय किया गया था, इस कारण मौजूदा साल भी साल 2020 में तय किया गया किराया लागू रहेगा। पिछले दो साल कोविड से प्रभावित रहने के कारण हेलीसेवा बरसात बाद कुछ महीनों के लिए संचालित हो पाई। हालांकि इसमे भी यात्रियों की मारामारी रहे। लेकिन इस बार यात्रा सुचारू रूप से सम्पन्न होने की उम्मीद है। जिस कारण अभी से हेलीसेवा के लिए पूछताछ शुरू हो गई है।