रांचीः दो साल बाद रामनवमी शोभायात्रा आज, सुरक्षा में 283 मजिस्ट्रेट व दो हजार से ज्यादा जवान तैनात
रामनवमी की शोभायात्रा और चैती दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन यात्रा को लेकर रांची जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। कोई भी घटना न हो इसके लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। शोभायात्रा, झांकी प्रतियोगिता और चैती दुर्गापूजा शोभायात्रा की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में 283 दंडाधिकारी, 250 पुलिस अधिकारी समेत 2000 से अधिक पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।