दूल्हा बन लूट रहे हैं जालसाज, 3 महीने में 500 महिलाओं से ठगी - सावधान
यदि आप मैट्रिमोनियल साइट पर हैं तो सतर्क हो जाइए। क्योंकि, कई साइबर जालसाज दूल्हों के फर्जी प्रोफाइल बनाकर यहां भी सक्रिय हो गए हैं। जालसाज पहले दोस्ती करते हैं और फिर खुद के महंगे गिफ्ट के साथ एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की बात कहकर खाते में लाखों रुपये मंगा लेते हैं।
इनका शिकार खासकर हाईप्रोफाइल अधेड़ उम्र की वे महिलाएं होती हैं, जो किसी उच्च पद पर कार्यरत होती हैं। एसपी (साइबर क्राइम) त्रिवेणी सिंह के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पिछले छह महीने में ही 500 महिलाओं से इस तरीके से करोड़ों रुपये ठगे जा चुके हैं।