MP, दिल्ली से बंगाल तक रामनवमी के मौके पर कई राज्यों में हिंसा
रामनवमी के मौके पर रविवार को मध्य प्रदेश से लेकर बंगाल तक देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक झड़प की घटनाएं हुई हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में ये घटनाएं हुई हैं। रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा या जुलूस निकाले जाने के दौरान ये झड़पें हुई हैं।
फिलहाल कई शहरों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। आइए जानते हैं, आखिर मध्य प्रदेश से लेकर बंगाल तक रामनवमी के मौके पर हिंसा की घटनाएं कहां-कहां हुईं और इसकी क्या वजहें रही हैं। इसके अलावा सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, इसके बारे में भी जानते हैं।