प्रसपा का क्या होगा? BJP में जाने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव ने पार्टी नेताओं का मन टटोला
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के संस्थापक मंथन में जुटे हुए हैं। उन्होंने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की और करीब डेढ़ घंटे तक विचार विमर्श किया।
माना जा रहा है कि कोई कदम उठाने से पहले वह पार्टी नेताओं को विश्वास में लेना चाहते हैं। सीएम योगी से मुलाकात के अगले दिन शिवपाल लखनऊ में काफी व्यस्त नजर आए। सुबह एक स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो फिर पार्टी दफ्तर पहुंचकर नेताओं से बातचीत की।