एटा: लड़की पसंद आने के बाद किया शादी से इनकार, फिर पिता-पुत्र को पूरे गांव के चरण स्पर्श करने पर मिली माफी
लड़के व उसके पिता को सबक सिखाने के लिए लड़की पक्ष के लोगों ने ऐसी शर्त रख दी कि पिता-पुत्र को पूरे गांव के सामने बेहद शर्मिंदा होना पड़ा। लड़की पक्ष ने पिता-पुत्र को पूरे गांव में घुमाया और सभी के पैर छुलवाए।
अवागढ़ में पहले हां और उसके बाद शादी से इनकार करना लड़का पक्ष को महंगा पड़ गया। लड़की पक्ष ने सबक सिखाने के लिए पिता-पुत्र को पूरे गांव में घुमाया और गांववासियों के पैर छुलवाए। इसके बाद ही उन्हें जाने दिया गया।