TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एटा: चलती बस से कूद गई कन्नौज की युवती, 15 किलोमीटर पीछे इस हालत में मिली  

 दिल्ली से दो बहनें अपनी छोटी बहन को घर वापस कन्नौज ले जा रहीं थीं। रास्ते में वो बस से कब कूद गई, इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी। 15 किलोमीटर आगे जब बस पहुंच गई, तब जानकारी हो सकी।


दो बहनों के साथ दिल्ली से कन्नौज जा रही एक युवती कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गांव कुसाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात चलती रोडवेज बस से कूद गई। यह युवती पीछे की सीट पर बैठी थी, जो खिड़की खोलकर कूदी थी, जबकि आगे बैठी उसकी दो बहनों को उस समय जानकारी ही नहीं हो पाई। बाद में पता चलने पर तलाश की तो वह सड़क पर पड़ी मिली। युवती को गंभीर घायल हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से देर रात ही उसे आगरा रेफर कर दिया गया।