एटा: कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर दे दी जान, बिलखती रह गईं चार बेटियां
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है। जलेसर क्षेत्र के गांव कुंजलपुर में किसान उमेश चंद (36) ने मंगलवार देर शाम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस पर करीब चार-पांच लाख रुपये कर्ज था। परिजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों के मुताबिक किसान ने बैंक से कर्ज लिया था, जिसे चुकता नहीं कर पा रहा था। साथ ही कुछ और लोगों से भी वह कर्ज ले चुका था, जिसकी वजह से वह काफी परेशान था।