प्रेमी से क्षुब्ध विवाहिता बिसेला पदार्थ खाकर कोतवाली पहुंची
कासगंज। बदायूं के एक युवक के प्रेमजाल में फंसी विवाहिता ने विषाक्त का सेवन कर जान देने की कोशिश की। प्रेमी बदायूं से लाकर विवाहिता को कासगंज छोड़ गया था। विवाहिता ने प्रेमी के रवैये से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया।
उसके बाद वह कोतवाली पहुंच गई। जहां कोतवाली पुलिस को जानकारी देते समय उसकी हालत बिगड़ने लगी। पुलिस ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया औ उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है।